अवैध सट्टे के विरुद्ध कासगंज पुलिस की बड़ी कार्यवाही 07 शातिर सटोरिए गिरफ्तार कब्जे से कुल 5500 रुपए व सट्टा संबंधित सामग्री बरामद ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

अवैध सट्टे के विरुद्ध कासगंज पुलिस की बड़ी कार्यवाही 07 शातिर सटोरिए गिरफ्तार कब्जे से कुल 5500 रुपए व सट्टा संबंधित सामग्री बरामद ll

यूपी के जनपद कासगंज में आज पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री मनोज कुमार सोनकर के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रकाश वर्मा  के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्री आर0के0 तिवारी  के नेतृत्व में अवैध जुआ एवं सटोरियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष  अभियान के क्रम में दिनांक 05.06.2021 की रात्रि को थाना कासगंज पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर 07 शातिर सटोरियों को वाहन सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है l गिरफ्तार सटोरियों के कब्जे से कुल 5500 ₹ नगद व  भारी मात्रा में सट्टा खेलने की सामग्री बरामद की गयी है।



गिरफ्तार अभियुक्त धर्मेंद्र वार्ष्णेय पुत्र रमेशचंद्र निवासी मोहल्ला मोहन गली,यशवीर पुत्र कालीचरण निवासी गोरहा, किशन कुमार पुत्र ब्रह्मजीत निवासी गोरहा, सगीर पुत्र फरजान निवासी गली मनोटा , मिनी माहेश्वरी पुत्र सतीश चंद्र निवासी स्टेट बैंक कॉलोनी, सनी शर्मा पुत्र गिरीश चंद निवासी मोहल्ला मोहन, निरंजन लाल पुत्र बीधे कश्यप निवासी गंगेश्वर कॉलोनी के विरुद्ध थाना कोतवाली कासगंज पर अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है ।



Post Top Ad