ग्राम पंचायत नरदोली में आज दिनांक 07/06/2021 को क्रिकेट टूर्नामेंट का प्रो.नीरज किशोर मिश्रा व ग्राम प्रधान पृथ्वीपाल लोनिया के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

ग्राम पंचायत नरदोली में आज दिनांक 07/06/2021 को क्रिकेट टूर्नामेंट का प्रो.नीरज किशोर मिश्रा व ग्राम प्रधान पृथ्वीपाल लोनिया के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया

पटियाली। पटियाली क्षेत्र के ग्राम नरदोली में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ प्रो.नीरज किशोर मिश्रा ने फीता काटकर एवं पहली गेंद खेलकर किया समस्त ग्रामवासी के सहयोग से यह टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है 

जिसमें पटियाली विधानसभा की आधा दर्जन टीमें हिस्सा लेंगी आज का मैच नरदोली और पीतमनगर के बीच हुआ

जिसमें नरदोली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 117 रन बनाये और दूसरी टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में कुल 75 रन ही बना पाए प्रो नीरजकिशोर मिश्रा  जी ने कमेटी में 5100 रू दिए और दोनों टीमों के कप्तानों को भी एक एक हजार रूपए का पुरस्कार दिया 

और  मैच का मैन ऑफ द मैच मोहसिन खान को नीरज किशोर मिश्रा जी के द्वारा ट्राफी दी गई,मैच में फाइनल विजेता टीम को 11000₹ व उपविजेता टीम को 5100₹ का नगद ईनाम दिया जायेगा।साथ ही प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच भी दिया जायेगा ।इस मौके पर नरदोली टीम के कप्तान अर्पित गुप्ता व पीतमनगर टीम के कप्तान ब्रिजेश यादव, मास्टर जसवीर सिंह, देवदत्त मिश्रा,विजेंद्र सिंह,अवनीश मिश्रा, अवनीश चौहान,राजीव चौहान,अजय मिश्रा, अन्नत मिश्रा,विपिन चौहान,अंशु गुप्ता, सुधाकर मिश्रा,दुष्यंत सिंह,सचिव गुप्ता, अखंड प्रताप,विष्णु सिंह,अवनीश गुप्ता, पुष्पेन्द्र शर्मा,सहित सैंकड़ों की संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे ।


रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज

Post Top Ad