रिक्त पदों पर निर्वाचन हेतु 12 जून को मतदान, तथा 14 जून को होगी मतगणना ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

रिक्त पदों पर निर्वाचन हेतु 12 जून को मतदान, तथा 14 जून को होगी मतगणना ll

 ( मिडिया हाउस )



यूपी के जनपद कासगंज में त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन की 02 मई 2021 को हुई मतगणना के पश्चात कतिपय पदों पर कोई नाम निर्देशन पत्र जमा न होने अथवा निधन या अन्य किसी कारण से निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न न होने से स्थान/पद रिक्त हैं। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 द्वारा जारी अधिसूचना के क्रम में, जनपद कासगंज की ऐसी समस्त ग्राम पंचायतों के सदस्यों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के उपरोक्तानुसार रिक्त स्थानों/पदों के लिये समय सारिणी के अनुसार

मतदान 12 जून 2021 को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक तथा मतगणना 14 जून को प्रातः 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगी।

        ग्राम पंचायत सदस्यों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के रिक्त स्थानों/पदों पर निर्वाचन हेतु मतों की गणना तथा परिणाम की घोषणा सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय के निर्धारित मतगणना स्थल पर ही की जायेगी।



रिपोर्ट -- संजय सिंह कासगंज....

Post Top Ad