सोरों-अलीगंज मार्ग का अधूरा कार्य 20 जून तक पूर्ण करायें। वरिष्ठ अधिकारियों की टीम शीघ्र करेगी स्थलीय निरीक्षण-जिलाधिकारी ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

सोरों-अलीगंज मार्ग का अधूरा कार्य 20 जून तक पूर्ण करायें। वरिष्ठ अधिकारियों की टीम शीघ्र करेगी स्थलीय निरीक्षण-जिलाधिकारी ll

 ( मिडिया हाउस )



यूपी के जनपद कासगंज में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनपद में संचालित विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये विश्व बैंक निर्माण इकाई के अधिशाषी अभियंता को सख्त निर्देश दिये कि सोरों-पटियाली-अलीगंज रोड का अधूरा कार्य 20 जून तक प्राथमिकता के साथ पूर्ण किया जाये। रोड के दोनों किनारों पर नाला निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण करायें अन्यथा ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड कर दिया जायेगा। रोड पर विद्युत पोल हैं या कहीं अतिक्रमण है तो सम्बन्धित एसडीएम से मिलकर कार्य करायें। रोड के दोनों साइडों में वन विभाग के सहयोग से यूरोपियन स्टाइल में फूलदार वृक्षों का पौधारोपण कराया जाये। शीघ्र ही मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में वरिष्ठ अधिकारियों की टीम द्वारा रोड का स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा।

        जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता लोकनिर्माण विभाग से कहा कि कासगंज में बीच सड़क पर डिवाइडर बनवाने और सड़क के बीच में लगे हुये विद्युत पोलों को हटवाने के लिये तत्काल कार्यवाही शुरू करायें। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि अब तक यह कार्य क्यों नहीं कराया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का निर्माण कार्य, कोर्ट में चैम्बर निर्माण और पुलिस लाइन में निर्माणाधीन आवासीय एवं गैर आवासीय भवनों के निर्माण कार्य में ढिलाई पर जिलाधिकारी ने कहा कि लिखकर दें कि कार्य में इतना विलंब क्यों हुआ और इसे शीघ्रता से पूरा करायें। ग्राम मोहिनी में प्राथ0स्वा0केन्द्र का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करा दिया जाये। एक करोड़ 15 लाख रू0 का बजट प्राप्त हो चुका है।

        जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिये कि जिन कार्यदायी संस्थाओं को विभागीय बजट प्राप्त हो गया है तत्काल मौके पर निर्माण कार्य शुरू करा दें। शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। निर्माण कार्यों की नियमित समीक्षा की जायेगी। समस्त अधूरे निर्माण कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता और मानकों के साथ शीघ्रता से पूरा करना सुनिश्चित करें। बैठक में समस्त निर्माण कार्यों की प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

       बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, सीएमओ, पीडी डीआरडीए, डीएफओ, अधिशाषी अभियंता लोनिवि, आरईडी, जलनिगम, डीएसटीओ सहित समस्त कार्यदायी संस्थाओं एवं विभागो के अधिकारी मौजूद रहे l


रिपोर्ट - संजय सिंह कासगंज.....

Post Top Ad