( मिडिया हाउस )......
जनपद कासगंज l भारत 2025 तक टीबी मुक्त हो सके, यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है। इसको पूरा करने के लिए टीबी विभाग प्रयास कर रहा है । ग्रामीण क्षेत्रों में क्षय रोग टीम घर-घर जाकर टीबी रोगियों की खोज व उनका इलाज कर रही है ।
जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में टीबी के कुल 1183 मरीज़ हैं, जिनमें फर्स्ट स्टेज में 1158 और सेकंड स्टेज में 25 मरीज़ हैं। 110 मरीज़ों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है।
जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया टीबी मुक्त बनाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम में चलाए जा रहे है टीबी व कोविड -19 बचाव के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है । उन्होंने बताया की टीबी एक लाइलाज बीमारी है अगर समय से इसका इलाज कराया जाये तो छह माह तक ठीक हो जाती है।
टीबी विभाग की टीम में कासगंज से सौरभ जोहरी, अमांपुर से अनुज मिश्रा, गंज से संतोष कुमार एवं पटियाली से पंकज गुप्ता के द्वारा लोगों को टीबी व कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षय रोग मरीज भी कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण कराएं। कोरोना के लक्षण या बुखार होने पर टीबी रोगी कोरोना का टीका नहीं लगवाएं। इन सभी गतिविधियों से जनपद को टीबी हारेगा देश-जीतेगा अभियान में भारत को 2025 तक क्षय रोग मुक्त बनाया जा सकेगा।
-----
क्या कहते हैं टीबी के मरीज---
कासगंज।
बिलराम के रहने वाले अकरम ने बताया कि उन्हे टीबी इलाज कराते पांच माह हो गए है। अब पहले से बेहतर हालत है। टीबी विभाग की तरफ से हर माह पांच सौ रूपये उनके खाते में आते हैं |
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज......