( मिडिया हाउस )......
जनपद कासगंज में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 21 जून को होने वाले आयोजन के सम्बन्ध में बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि कोविड काल में योग द्वारा हम सबको इम्युनिटी पावर बढ़ाने में बहुत सहयोग मिला है। कोविड संक्रमण काल अभी समाप्त नहीं हुआ है। संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत ऐहतियात के तौर पर 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, लोग घरों पर रह कर ही मनायें। सोशल मीडिया प्लेटफार्म का प्रयोग कर लोगों को योग करने के लिये जागरूक किया जाये। योग करते हुये लोग अपना वीडियो बना कर अपलोड कर सकते हैं। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रातः 7 बजे से 45 मिनट तक योगा करते हुये अधिक से अधिक लोग घरों पर रह कर ऑनलाइन कार्यक्रम में प्रतिभाग करें।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि प्रोटोकाॅल के अनुसार गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी घरों पर योग कर के ही योग दिवस मनाया जायेगा। सामूहिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जायेगा। ऑनलाइन योगा प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित कराये जायेंगे।
बैठक में सीडीओ तेज प्रताप मिश्र, एडीएम ए0के0श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
*रिपोर्ट- संजय सिंह कासगंज....*