( मिडिया हाउस ).....
जनपद कासगंज में दानवीर भामाशाह जी जन्मोत्सव महोत्सव 28 जून दिन सोमवार को प्रात:7:00बजे से अपनी गरिमा के व उत्तर प्रदेश सरकार की कोरोना गाईड लाईन के अनुरूप श्री भामाशाह भवन मे आयोजित होगा ।
उक्त कायेक्रम मे सुबह7:00 बजे से श्री सत्यनारायण भगवान की कथा, यज्ञ (हबन) प्रातः 8:30 बजे एवं श्री भामाशाह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण प्रातः 9:00 बजे स्वलपाहार प्रातः 9:30 से 10:30 बजे तक समस्त कायेक्रम निधारित समय पर ही सम्पन्न होगे। अध्यक्ष दीपक गुप्ता सराफ ने समस्त स्वजातीय बंधुओ से समय से उपस्थित होने की अपील की है श्री गुप्ता ने समस्त भामाशाह बंधुओ से कहा है किआपकी उपस्थिति निश्चित ही श्री भामाशाह जी के चरणो मे निवेदित रहेगी ।
रिपोर्ट टाइम टीवी न्यूज़.....