फर्रुखाबाद। थाना अल्लाहगंज पुलिस ने तीन अभियुक्तों को अवैध उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अवैध उपकरणों को अपने कब्जे में लेकर अभियुक्तों को जेल भेज दिया।
विवरण के अनुसार फर्रुखाबाद रोड पर रामगंगा पुल के नीचे मोबाइल चोर व छीना झपटी करने वाले मोटर साइकिल से आये हुए थे। जिसकी सूचना पर थाना अल्लाहगंज पुलिस ने छीना झपटी की योजना बना रहे तीन अभियुक्त हिमांशु उर्फ रवि पुत्र श्याम बाबू निवासी राजेपुर राठौरी,आकाश गुप्ता पुत्र स्व उमेश गुप्ता निवासी मैन मार्केट कस्बा व थाना राजेपुर,अनुराग गुप्ता पुत्र सतीश चन्द्र निवासी मैन मार्केट कस्बा व थाना राजेपुर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी करते समय अभियुक्तों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जिसके बाद चाकुओं से भी हमला कर दिया। जिसमें एक कांसटेबल चाकुओं के हमले से घायल हो गया। पुलिस ने किसी तरह अभियुक्तों को अपने काबू में किया। पुलिस को अभियुक्तों के पास से छानबीन में 6 मोबाइल,1 तमंचा व एक खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस 315 बोर व एक मोटर साइकिल बरामद हुई है। पुलिस ने अवैध उपकरणों को अपने कब्जे में लेकर अभियुक्तों को जेल भेज दिया।
व्यूरो रिपोर्ट -
टाइम टी वी न्यूज
फर्रुखाबाद