( मिडिया हाउस )
यूपी के जनपद कासगंज में अमांपुर कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को ओपीडी में मरीजों की भीड़ लगा गई। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर अस्पतालों में बंद की गई ओपीडी शुक्रवार से शुरू की गई है। जिससे मरीजों को काफी राहत मिली है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सर्दी-खासी, वायलर बुखार, दस्त, सांस, पेट दर्द, खुजली के मरीजों के आने का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। सोमवार को भी 60 मरीज इलाज कराने के लिए प्रथामिक चिकित्सालय पर पहुंचे। वही 25 पुराने मरीज भी चिकित्सक को दिखाने के लिए पहुंचे। ओपीडी कक्ष के बाहर मरीजों की लम्बी कतार लगी रही। सुबह 10 बजे से धीरे-धीरे मरीजों की संख्या बढ़नी शुरू हो गई। 2 बजे तक अस्पताल में मरीजों की भीड़ देखने को मिली। सुबह से ही पर्चा बनवाने वालों की अच्छी खासी लाइन लग गई। इसी तरह ओपीडी, जांच लैब और दवा वितरण काउंटर पर भी मरीजों और उनके साथ आये तीमारदारों की लाइन लगी रही। वहीं कुत्तों के काटने पर लोग रेबीज वैक्सीन लगवाने पहुंचे। कोरोना वायरस संक्रमण का खौफ और बदलते मौसम का मिजाज और दिन में गर्मी और रात में सर्दी की वजह से लोग सर्दी-खासी, सांस, बुखार, दस्त, पेट रोग, डायरियां समेत विभिन्न बीमारियों सहित अन्य संक्रामक रोगों की चपेट में आ रहे है। कोरोना वायरस के खौफ से भयभीत लोग अपना इलाज करने में लापरवाही नही बरत रहे है। इस दौरान फीजीशियन डाॅ गौरव तोमर ने बताया कि सोमवार को आने वाले मरीजों में अधिकतर बदलते मौसम और पेट की शिकायत लेकर आने वाले थे। बाल रोग विशेषज्ञ विशेषज्ञ डाॅ संजय यादव व डाॅ दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया कि बच्चों में तीन से दस वर्ष तक की उम्र वाले बच्चों की संख्या अधिक रही। यह खासी, जुकाम, बुखार, दस्त, सर्दी, से पीड़ित थे। प्रभारी चिकित्सक डाॅ आशीष कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से घबराने की जरूरत नही है।
बुखार, सर्दी-खासी और सांस लेने में दिक्कत हो तो चिकित्सक से सम्पर्क करे। सार्वजनिक एवं खुले स्थानों पर न थूके। यह वाइरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। सर्दी-खासी से पीड़ित व्यक्ति से दूरी बनाए रखे। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे। टीकाकरण ही इसका इलाज है। टीकाकरण कराने की अपील लोगों से की। इस दौरान प्रभारी चिकित्सक आशीष कुमार, डाॅ गौरव तोमर, डॉ दिलीप कुमार गुप्ता, डाॅ संजय यादव, डाॅ लवकुश, डाॅ नीरेन्द कुमार, डाॅ केके कटियार, डाॅ अजय यादव, शिखा यादव, बच्चन लाल, बिजेंद्र, दिनेश चन्द्र, केला वर्मा, बबली वर्मा, आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट - संजय सिंह कासगंज.....