अमांपुर । कस्बे में पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते वीकेंड लॉकडाउन के दूसरे दिन रविवार को प्रशासन के दिशा निर्देश पर कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए दवाओं की दुकानों को छोड़कर सभी दुकाने और बाजार बंद रहे।
यूपी में शनिवार और रविवार को वीकेंड लाॅकडाउन के आदेश किए जाने पर बाजारों में जगह जगह पुलिस बल तैनात रहा। प्रभारी गंगा प्रसाद सिंह ने लोगों से पुलिस का सहयोग करने और घरों में रहने की अपील की। वही पुलिस ने बिना मास्क और अनावश्यक रूप से वाहन चलाने वालों से अर्थदंड वसूला। कस्बे के बारहद्रारी, कालेज रोड, सहावर रोड, सर्राफा बाजार, गुड़मण्डी, एटा रोड आदि बाजारों में दुकानों के शटर बंद रहे। और सड़कों पर भी भीड़भाड नही रही सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस की जीप सड़कों पर घूमती रही। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक गंगा प्रसाद सिंह, उपनिरीक्षक परवेन्द्र सिंह, कस्बा ईर्चाच दुर्गेश यादव, एसआई बलबीर सिंह, शीलेन्द सोलंकी, उदयवीर सिंह जादौन, मोहनलाल शर्मा, वसीम अंसारी, सुभाष तोमर, रविकांत, भूपेंद्र सिंह, बच्चू सिंह, गौरव राणा आदि मौजूद ।
ब्यूरो रिपोर्ट टाइम टीवी न्यूज