भागवत सप्ताह के तीसरे दिन कथावाचक ने श्रद्धालुओं को वैराग्य का जीवन में महत्व बताया। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

भागवत सप्ताह के तीसरे दिन कथावाचक ने श्रद्धालुओं को वैराग्य का जीवन में महत्व बताया।

 ( मिडिया हाउस )..... 

जनपद कासगंज में सिढपुरा क्षेत्र के ग्राम मेंमडा में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन कथावाचक ने श्रद्धालुओं को वैराग्य का जीवन में महत्व बताया। भागवत कथा का आयोजन श्री महाराज श्री सेवा समिति मेंमडा द्वारा कराया जा रहा है। श्रीमद् भागवत पुराण कथा का शुभारम्भ 15 जून से हुआ है। कथा के तीसरे दिन कथा वाचक प्रमोद गुरू ने श्रोताओं को बताया कि वैराग्य मानव को ज्ञानी बनाता है।



वैराग्य में मानव संसार में रहते हुए भी सांसारिक मोहमाया से दूर रहता है। उन्होनें वाराह अवतार सहित अन्य प्रसंगों पर प्रवचन किए। इससे पूर्व यजमान की ओर से पूजा अर्चना की गई। इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Post Top Ad