अमांपुर । कस्बे में रविवार की रात चोरों ने सिंह मेडिकल स्टोर की दुकान को निशान बनाया। कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने स्थित सिंह मेडिकल स्टोर विक्रेता विवेक कुमार पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमांपुर की दुकान के शटर का ताला तोडक़र दुकान में घुस गए।
उसमें से ब्रांडेड कंपनियों की दवाऐ, इंन्जेक्सन जिनकी कीमत 1 लाख रुपए है। लाखों रुपये की दवाओं के अलावा गल्ले मे रखी पांच हजार रुपये की नगदी पार कर दी। पीड़ित को चोरी की जानकारी सोमवार को दुकान पहुंचने पर हुई। दुकान के अंदर सामान बिखरा हुआ पड़ा देख उसके होश उड़ गए। पीड़ित व्यापारी विवेक कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर। कोतवाली प्रभारी गंगा प्रसाद सिंह ने बताया कि मेडिकल स्टोर की दुकान में हुई चोरी की तहरीर आई है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट टाइम टीवी न्यूज