लापरवाही बाजारों में भीड़ ,मुंह से मास्क गायब, कोतवाली प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने बिना मास्क लगाए हुए लोगों के काटे चालान l - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

लापरवाही बाजारों में भीड़ ,मुंह से मास्क गायब, कोतवाली प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने बिना मास्क लगाए हुए लोगों के काटे चालान l

 ( मिडिया हाउस )......

कासगंज जनपद में कोविड संक्रमण के समय में खुले बाजारों में कोरोना को लेकर बिल्कुल भी गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं बाजार में पहुंचने वाले लोगों के चेहरे पर ना तो मास्क लगा हुआ है और न ही 2 गज की दूरी अपना रहे हैं पुलिस भी बाजारों में नियमों का पालन कराने के लिए लगातार लोगों को जागरूक कर रही है लेकिन पुलिस को देखकर मास्क लगा लेते हैं जैसे ही पुलिस बाजार से निकलती है वैसे ही उनका मास्क मुंह से गायब हो जाता है बता दे किस जनपद में अभी कोरोनावायरस का खतरा टला नहीं है लगातार जांच के साथ ही कोविड वैक्सीनेशन और लोगों को जागरूक करने का सिलसिला स्वास्थ्य टीमों द्वारा जारी रखा गया है l



बुधवार को कोतवाली प्रभारी विजय प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ कस्बा में भ्रमण के लिए निकले तो उन्होंने देखा कि कोविड संक्रमण को लेकर लोग बिल्कुल लोग लापरवाह दिख रहे हैं हर रोज कोतवाली प्रभारी विजय प्रताप सिंह मैन बाजार में लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं फिर भी लोग नहीं मान रहे है बुधवार को कोतवाली प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने बिना मास्क लगाए हुए बाइक सवारों के चालान काटे और उन्होंने हिदायत दी कि अब दोबारा ऐसी गलती न करें अभी बीमारी खत्म नहीं हुई है अगर दुबारा बिना मास्क के कोई भी बिना वाहन चालक दिखाई दिया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी l


 रिपोर्ट - टाइम टीवी न्यूज़ कासगंज.....



Post Top Ad