यूपी के जनपद कासगंज के अमांपुर विकास खंड में ग्राम पंचायत सदस्यों के खाली पड़े सदस्यों के पदों के लिए रविवार को विकास खण्ड कार्यालय पर नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए उमड़े उम्मीदवार। ग्राम पंचायत सदस्य के नामांकन के लिए सुबह 8 बजे से प्रत्याशियों का पहुंचना शुरू हो गया। देर शाम तक नामांकन पत्र दाखिल किए गए।
विकास खण्ड अधिकारी रामायण सिंह यादव ने बताया कि 170 खाली ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए पर्चा दाखिल किए गए। कोतवाली प्रभारी गंगा प्रसाद सिंह, उपनिरीक्षक परवेन्द्र सिंह, एसआई दुर्गेश यादव, भगवान दास, शिव मोहन, सूबेदार की देख रेख में नामांकन प्रक्रिया हुई। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर उपनिरीक्षक दुर्गेश यादव, शैलेन्द्र कुमार, सुभाष तोमर, गौरव राणा, वसीम अंसारी, विपिन कुमार, सुनीता कुमार, सुमन कुमारी, संगीता कुमारी तैनात रहे।