( मिडिया हाउस ).....
कासगंज जनपद में दिनांक 22/06/2021 को दो बच्चे केनरा बैंक कासगंज के सामने लावारिस स्थिति में मिले | लावारिस बालक एक बालिका क्रमश न्याज़ी व कुमारी सफीना उम्र लगभग 3 वर्ष 4 वर्ष दोनों बच्चों को कासगंज पुलिस की मदद से वन स्टॉप सेंटर 181 में पहुंचाया गया |
वन स्टॉप सेंटर कासगंज सेंटर मेनेजर श्रीमती प्रियंका यादव एवं कॉउंसलर श्रीमती मनीषा पाठक ने उक्त दोनों बालकों से काफी देर तक बातचीत की परंतु दोनों बालक अपना नाम पता सही तरीके से नहीं बता पा रहे हैं, उक्त बालक जो अपना नाम नहीं बता रहा है वह सफेद लाल रंग की टीशर्ट एवं नीले रंग की पैंटी पहने लाल और नीले रंग की पट्टी का सैंडल पहने तथा लड़की नीले रंग की फूलपत्ती का कुर्ता तथा नीले रंग की पजामी तथा गोल्डन कलर के सैंडल पहने है |
यदि किसी भी व्यक्ति को इन बच्चों के बारे में कोई जानकारी प्राप्त हो तो वन स्टॉप सेंटर, नावल्टी रोड बस स्टैंड के पास बने आश्रय गृह की तीसरी मंजिल पर जानकारी दें | तथा इस मोबाइल नंबर पर 8077748807 पर सम्पर्क करें |
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज.......