( मिडिया हाउस )........
जनपद कासगंज के अमांपुर कस्बे में कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस साल सप्तम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर घरों में रहकर ही मनाया गया योग दिवस। योग करने में पुरूष, महिलाएं, और युवाओं व बुजुर्गों में काफी उत्साह देखा गया। आचार्य जागन सिंह सोलंकी, विनय प्रताप सोलंकी ने योग के महत्व व इससे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर बनाने के लाभ के बारे में बताया।
इस मौके पर चेयरमेन चांद अली, कोतवाली प्रभारी गंगा प्रसाद सिंह, प्रभारी चिकित्सक आशीष कुमार, उपनिरीक्षक परवेन्द्र सिंह, कस्बा ईचार्ज दुर्गेश यादव, सुनील गुप्ता, संजय सोलंकी, रूद्रप्रताप सिंह, विजय गुप्ता, मीना चौहान, भगवान सिंह वर्मा, सरदार निर्मल सिंह, रामजीलाल वर्मा, दरवेश फौजी, अवधेश गुप्ता, आकाश गुप्ता सर्राफ, शैलेन्द्र कुमार, विपन कुमार, रविकांत, वसीम अंसारी, मोहनलाल शर्मा, रोहित कुमार, बेदप्रकाश, शिवराम यादव आदि ने घर पर ही योग किया।
*रिपोर्ट -संजय सिंह कासगंज....*