युवाओं ने उत्साह के साथ लगवाया कोविड का टीक ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

युवाओं ने उत्साह के साथ लगवाया कोविड का टीक ll

 ( मिडिया हाउस )....

आगरा जनपद में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए  टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है । टीकाकरण के लिए निर्धारित केंद्रों के अतिरिक्त विशेष शिविर लगाकर भी  टीका लगाया  जा रहा है। स्वामी बाग में शुक्रवार को रेडक्रॉस सोसायटी  के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग ने  18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया । इसमें युवाओं ने उत्साह के साथ अपने दोस्तों के साथ सामूहिक  रूप से टीकाकरण कराया ।



नगला पदी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनीता सिंह ने बताया कि स्वामी बाग में आयोजित विशेष टीकाकरण शिविर में शुक्रवार को 172 लोगों का टीकाकरण किया गया। 

स्वामी बाग सत्संग के सेक्रेटरी एसएस भट्टाचार्य ने बताया कि  शिविर में  युवाओं ने उत्साह के साथ  टीकाकरण कराया। 

रेड क्रॉस सोसायटी आगरा के वाइस पेट्रोन डॉ. आशीष ब्रह्मभट्ट ने बताया कि युवाओं ने अपने दोस्तों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया और अपना व  दोस्तों का टीकाकरण कराया।


24 वर्षीय कृपांश ने बताया कि उन्होंने  कोविड टीकाकरण करा लिया है। इससे उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि मैंने अपने दोस्तों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित किया और उनका भी टीकाकरण कराया।



रिपोर्ट टाइम टीवी न्यूज़.....

Post Top Ad