माटीकला के कारीगरों को पावर चलित चाक वितरित किये जायेंगे ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

माटीकला के कारीगरों को पावर चलित चाक वितरित किये जायेंगे ll

(मिडिया हाउस )..........

यूपी के जनपद कासगंज में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि माॅटीकला टूल्स किट्स वितरण रोजगार योजना के अंतर्गत माटीकला आधुनिक उपकरण संचालन हेतु प्रशिक्षण के उपरांत तहसीलदार द्वारा सत्यापित सूची में सम्मिलित माटीकला एवं माटी शिल्प कला के 18 से 55 वर्ष के शिक्षित बेरोजगार अनुभवी परम्परागत कारीगर, वर्तमान में माटीकला का कार्य कर रहे उद्यमियों को माटीकला टूल्स किट्स/पावर चलित चाक वितरण किया जाना है।      

         


इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र सम्बन्धित प्रपत्रों सहित 20 जून 2021 तक विकास भवन स्थित जिला ग्रामोद्योग कार्यालय कासगंज में जमा कर सकते हैं।




व्यूरो क्राइम रिपोर्ट- संजय सिंह कासगंज.....

Post Top Ad