( मिडिया हाउस )......
जनपद कासगंज मेँ अमांपुर कस्बे के कालेज रोड पर स्थित प्राचीन देवी मंदिर को रविवार की रात चोरों ने निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर मंदिर में लगे दर्जनों पीतल के घंटा, चांदी का छत्तर, कड़ा, सोने की बेसर, अंगूठी, एंव 7 किलों घी और बक्से का ताला तोडक़र 10 हजार की नकदी समेत अन्य सामान चुरा ले गए। सुबह पता चलने पर पुजारी राजेश निवासी अम्बेडकर नगर ने आज्ञत चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुजारी राजेश शर्मा ने बताया कि बीती रात देवी मंदिर में अज्ञात चोर अंदर घुस गए। चोरों ने यहां रखे बक्से व दानपात्र के ताले तोड़ दिए। उन्होंने मंदिर में रखा सामान भी बिखेर दिया। चोर यहां से नगदी समेत घंटी, घंटा व कीमती अन्य सामान चुराकर ले गए। सुबह जब श्रद्धालु मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे तो मंदिर में रखा सामान अस्त-व्यस्त देखकर चोरी की वारदात का पता चला। मंदिर में चोरी की घटना की चंद मिनट में कस्बे में चारों तरफ फैल गई। सूचना पाकर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया।मंदिर में चोरी की घटना से स्थानीय लोगों में भारी रोष व्याप्त हो गया है। कस्बे के लोगों ने पुलिस से घटना का खुलासा कर चोरों को पकडऩे की मांग की। प्रभारी निरीक्षक गंगा प्रसाद सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं। लोगों को समझा कर चोरी की वारदात का शीघ्र खुलासा करने का आश्वासन दिया।
रिपोर्ट - संजय सिंह कासगंज......