( मिडिया हाउस )......
जनपद कासगंज में सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के बल्हारपुर गांव में ग्रामीण की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर आला कत्ल तमंचा, कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की है।
बता दें कि गत दिनों सिढ़पुरा थाना में बल्हारपुर गांव की गुड्डी देवी पत्नी सतीशचंद्र ने अपने पति की गोली मारकर हत्या के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनके पति सतीशचंद्र की गोली मारकर हत्या की गई थी। गुड्डी देवी ने रंजिशन पति की हत्या में गांव के ही राजीव कुमार उर्फ राजू पुत्र जोध सिंह को नामजद किया था। सीओ दीप कुमार पंत के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने धुमरी रोड स्थित पहलोई के निकट से आरोपी राजीव कुमार को गुरुवार की सुबह करीब सवा नौ बजे गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी से आला कत्ल तमंचा, कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी ने अपने पिता जोधपाल की हत्या के बदले सतीश की हत्या करने की बात स्वीकार की है।
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज.....