( मिडिया हाउस ).....
जनपद कासगंज के गंजडुंडवारा में समाजसेवी व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की सहयोगी विंग सहकार भारती के विभाग संयोजक अलीगढ़ मंडल अंशुल राठौर ने ब्लाक के आधा दर्जन गांवों में सेने टाइजेशन कराया। साथ ही ग्रामीणों व बच्चों को मास्क वितरित किये। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को कोविड 19 से बचाव के लिए वेक्सीनेशन कराने के लिए प्रेरित किया।
विभाग संयोजक अंशुल राठौर ने बताया कि वह अलीगढ़ में रह कर व्यवसाय कर रहे है। अपने बाबा व गंजडुंडवारा पीजी कालेज के पूर्व प्राचार्य स्व. एस एल राठौर की कर्मभूमि व स्वयं की जन्मभूमि में समाजसेवा के कार्य करने में उन्हें संतुष्टि मिलती है। श्री राठौर ने इस दौरान खुद की देखरेख में ग्राम चिरोला, नगला भगना, नगला चिना, दुलाई, बनैल आदि गांव में सेने टाइजेशन कराया। इस दौरान श्री अशोक जिला प्रचारक, मनीप्रताप सिंह, अजयवीर, हैप्पी, जसवीर, सोनू आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज......