( मिडिया हाउस )......
जनपद कासगंज के सोरों हरि की पौड़ी गंगा स्नान को हरियाणा, राजस्थान मध्यप्रदेश व दिल्ली से काफी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे l हरि की पौड़ी पर सुवह भोर होते ही हरहर गंगे के जयकारों के साथ गंगा जी की परिक्रमा लगाकर डुबकी लगाई वहीं गंगा जी मे श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर बिधि विधान मन्दिरो में शंख घण्टा झालर की अबाज के साथ हवन पूजन कर दान पुण्य कर फल प्राप्त किया कही कही मुंडन बच्चो के हुये l
इस दौरान श्रद्धालुओं ने गंगा माँ में दुग्ध चढ़ाकर प्राथना की मनोकामनाएं पूर्ण होने की मनोतिया मांगी वही सोरों कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने अपने पुलिस बल के साथ यात्रियों की सुरक्षा में फोर्स लगाकर यात्रियों को मास्क लगाने को और टीका लगबाने को जागरूक किया l
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज....