( मिडिया हाउस )......
जनपद कासगंज में आज जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में ब्लाक पटियाली और सिढ़पुरा क्षेत्र के समस्त नवनिर्चाचित ग्राम प्रधानों के साथ बैठक करते हुये कहा कि ग्राम प्रधान गांव की सरकार के मुखिया हैं अपने गांव को आदर्श गांव बनाने और ग्रामवासियों के जीवन की बीमारियों से रक्षा करना आपकी जिम्मेदारी है। अपनी ग्राम पंचायत को स्वच्छ, सुन्दर और रोगमुक्त बनाकर सरकारी योजनाओं से पात्रों को लाभांवित करायें। ग्रामवासियों को कोरोना की भयंकर बीमारी से बचाने के लिये ग्राम प्रधान स्वयं और अपने परिवारजनों को वैक्सीन लगवायें और फ्लैक्सी बनवाकर गांव में लगवाकर अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। समस्त ग्रामवासियों को भी वैक्सीन लगवाने में सहयोग करें। भ्रांतियों को दूर करें। वैक्सीन आपके स्वास्थ्य की रक्षा करेगी। मानव जीवन अनमोल है। कोरोना की दूसरी लहर में तमाम लोगों ने अपनों को खो दिया है। बस, अब और ऐसा न होने दें। कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिये वैक्सीनेशन कराकर सुरक्षा कवच धारण करें। जब हम सुरक्षित रहेंगे तो हमारा घर, परिवार, समाज सुरक्षित रहेगा। कोविड नियमों का पालन करें। मास्क पहनें, सामाजिक दूरी बनाये रखें तथा साबुन से बार बार हाथ धोयें, भीड़ से बचें। अन्य प्रांतों से आने वालों की जांच अवश्यक करायें। निगरानी समितियों को सक्रिय रखा जाये। जागरूकता ही बचाव है।
जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू मलेरिया, चिकनगुनिया, डायरिया तथा अन्य संक्रामक रोगों की रोकथाम हेतु 01 जुलाई से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा। समस्त ग्राम प्रधान अभी से अपनी ग्राम पंचायतों में व्यापक रूप से साफ सफाई करायें। मच्छरों को पनपने से रोकने के लिये जलभराव न होने दें। सड़कों के किनारे घूरे, गंदगी कूड़ा इकट्ठा न हो। नालियां साफ रहें। पूरा गांव साफ सुथरा रहे।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा सरकार द्वारा गरीबों को निःशुल्क राशन दिया जा रहा है। यह गरीबों को ही दिया जायेगा। इसमें गड़बड़ी करने वालों को सीधा जेल भेजा जायेगा। ग्राम प्रधान अपने क्षेत्र में राशन वितरण की व्यवस्था को जरूर देखें। सामुदायिक शौचालयों का संचालन जरूर करायें। स्कूलों और ग्राम पंचायत भवन में कोई काम अधूरा है तो उसे प्राथमिकता से पूरा करायें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, डीपीआरओ देवेन्द्र सिंह, बीएसए अंजलि अग्रवाल तथा ब्लाक पटियाली व सिढ़पुरा क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान उपस्थित रहे l
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज......