( मिडिया हाउस ).....
आगरा जनपद में कोविड-19 की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है। युवा उत्साह के साथ इसमें प्रतिभाग कर रहे हैं और अपना टीकाकरण करा रहे हैं। 18 से 44 वर्ष के लोगों और 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। गुरूवार को 52 केंद्रों पर 13861 लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाया। 12656 लोगों ने टीके की पहली डोज और 1205 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर. सी. पांडेय ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जनपद में 18 से 44 वर्ष और 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण चल रहा है। उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर सोमवार से शनिवार तक टीकाकरण किया जा रहा है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डी आई ओ) डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि गुरूवार को 12656 लोगों नेटी के की पहली डोज और 1205 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष
तक के लोगों को टीकाकरण के लिए पहले से ऑनलाइन अप्वॉइंटमेंट बुक करना होता है। इसके बाद
वे निर्धारित टीकाकरण केंद्र पर जाकर अपना टीकाकरण करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से
अधिक उम्र के लोग ऑन द स्पॉट भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। जिन लोगों को दूसरी डोज लगवानी
है वह अपना कार्ड ले जाकर दूसरी डोज लगवा सकते हैं।
लोहामंडी टीकाकरण केंद्र पर 55 वर्षीय पुष्पा देवी ने टीकाकरण कराने के बाद कहा कि कोविड की
रोकथाम के लिए उन्होंने टीका लगवा लिया है। उनके परिवार में ज्यादातर लोग टीकाकरण करा चुके
हैं।
सिकंदरा पीएचसी पर टीकाकरण कराने के बाद 28 वर्षीय ब्रह्मानंद ने बताया कि उन्होंने कोरोना से
बचाव के लिए टीकाकरण करा लिया है। पहले उन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था, इसके बाद
तय समय पर आकर उन्होंने अपना टीका लगवा लिया।
रिपोर्ट-
संजय सिंह कासगंज.....