खुशहाल परिवार दिवस पर परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के लिए किया प्रेरित ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

खुशहाल परिवार दिवस पर परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के लिए किया प्रेरित ll

 ( मिडिया हाउस )......

जनपद फिरोजाबाद के समुदाय में परिवार नियोजन के बारे में जागरुकता लाने एवं स्वीकार्यता बढ़ाने को लेकर जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर सोमवार  को खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया ।  इस मौके पर लोगों को परिवार नियोजन के साधन अपनाने के प्रति जागरुक किया गया । सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, जिला महिला चिकित्सालय एवं जिला संयुक्त चिकित्सालय पर परिवार नियोजन की निःशुल्क सुविधायें प्रदान की गई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नीता कुलश्रेष्ठ ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस पर नव दम्पत्ति  व प्रसव पश्चात महिलाओं को़ परिवार नियोजन के साधनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा़. के के गुप्ता ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस पर महिलाओं को अन्तरा,  आई यू सी डी,  पी पी आई यू सी डी की सुविधा प्रदान की गई।



सीएमओ ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं की खुशहाल परिवार दिवस में महत्वपूर्ण भूमिका है। उनके द्वारा ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की लक्षित समूह की महिलाओं की लाइन लिस्टिंग की गई। परिवार नियोजन के साधनों को बांटकर खुशहाल परिवार दिवस को बड़े पैमाने पर मनाया गया। 

उन्होंने कहा कि आशा गृह भ्रमण के दौरान लक्षित समूह के उन दंपत्ति को चिन्हित किया,जो परिवार नियोजन के किसी साधन को नहीं अपना रहे हैं। उनकी काउंसिलिंग से लेकर बास्केट ऑफ च्वॉइस में मौजूद साधनों से अवगत कराया। इसके अलावा इन साधनों को अपनाने को लेकर भ्रान्ति  भी दूर की  गई। सेवाओं की उपलब्धता, स्वीकार्यता व प्रोत्साहन राशि की जानकारी देते हुए साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया और साथ में साधनों को उपलब्ध भी कराया गया। इच्छुक दंपत्ति का प्री-रजिस्ट्रेशन भी किया गया। इस मौके पर जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ भी मौजूद रहीं।


टाइम टीवी न्यूज़ फिरोजाबाद....

Post Top Ad