बार एसोसिएशन ने एसडीएम सदर के विरोध में प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

बार एसोसिएशन ने एसडीएम सदर के विरोध में प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन ll

( मिडिया हाउस ).....

यूपी के जनपद कासगंज में बार एसोसिएशन ने एसडीएम सदर के विरोध में प्रदर्शन किया। मंगलवार को प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि चहेती राजस्व टीम को भेजकर एसडीएम द्वारा सरकारी व निजी जमीनों पर कब्जा कराया जा रहा है। बार के सम्मानित सदस्यों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है।


 

मुख्यमंत्री के नाम भेजे गए मांगपत्र में आरोप लगाया गया है कि गढ़ी हरनाठेर में राजस्व टीम ने अवैध रूप से कब्जा कराया है। पीडित व्यक्ति बार के सदस्य अधिवक्ता सत्येंद्रपाल सिंह बैस के रिश्तेदार हैं, इसकी वजह से सत्येंद्रपाल सिंह ने एसडीएम को मामले से अवगत कराते हुए कब्जा रुकवाने की मांग की। आरोप है कि एसडीएम ने अधिवक्ता के साथ भी दुर्व्यवहार भी किया। डीएम के संज्ञान के बाद कब्जा रुकवाया जा सका। आरोप है कि तहसील कासगंज क्षेत्र के अन्य पट्टों में भी एसडीएम की भूमिका संदिग्ध रही है। मांग की है कि एसडीएम व राजस्व टीम का स्थानांतरण किया जाए, स्थानांतरण नहीं किए जाने पर अधिवक्ता आंदोलन के लिए विवश होंगे। प्रदर्शन के दौरान अध्यक्ष यतेन्द्र शर्मा, सत्येन्द्र पाल सिंह बैस, सचिव नरेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश यादव, रामपाल सिंह, कवीन्द्र पाल सिंह, जयशंकर दुबे, जयकुमार सक्सेना, सुरेश यादव, अवधेश कुमार सक्सेना, सुरेन्द्र शर्मा, गिरिजा शंकर दुबे, धर्मेन्द्र साहू, विनय यादव, अतुल सक्सेना, महेन्द्र सिंह, केके यादव, महीपाल सिंह, रंजन मौर्य, आले हसन, छोटे लाल साहू, काके पुष्कर मौजूद रहे।



*रिपोर्ट - संजय सिंह कासगंज....*

Post Top Ad