( मिडिया हाउस ).....
आज विश्व हिन्दू परिषद कासगंज देहात प्रखंड के गांव कसेरी मे प्रखंड सह संयोजक कपिल सक्सेना के द्वारा हनुमान चालीसा पाठ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि सुखवीर सिंह पुन्ढीर एडवोकेट ने श्री हनुमान जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किये।
और हनुमान चालीसा का पाठ सभी ग्रामवासियों ने जय श्री राम के जयघोष किया। और आरती कर प्रसाद वितरण किया। कार्यक्रम मे जिला सह मंत्री रोरन सिंह पुन्ढीर, विनोद सक्सेना, रिषभ सक्सेना, सन्तौस वर्मा, रामोतार जी, विकास गोला, रिषभ तोमर, भूपेंद्र पुन्ढीर, विशाल ठाकुर , सुमित पुन्ढीर, आदि भक्त उपस्थित रहे।
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज......