( मिडिया हाउस )......
जनपद कासगंज मेँ आज जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर के साथ गंगा नदी में बढ़ते जलस्तर के दृष्टिगत कादरगंज घाट तथा गंगा नदी के किनारे स्थित विभिन्न गांवों में पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया तथा मौके पर स्थिति का जायजा लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुये कहा कि जलस्तर पर निरंतर नजर रखी जाये। किसी भी स्थिति से तत्परता से निबटने के लिये समस्त व्यवस्थायें पूर्ण रखें। अभी हालात सामान्य हैं। नरौरा बांध से सवा दो लाख क्यूसिक पानी छोड़ा गया है।
जिलाधिकारी ने कछला पुल से लेकर कादरगंज पुल तक गंगा किनारे स्थित गांवों खासतौर से कादरगंज घाट, रिकैरा, नगला तिलक, गठौरा तथा अन्य विभिन्न गांवों की स्थिति को मौके पर देखा। जिलाधिकारी ने कहा कि कटान रोकने तथा समस्याआंे से निबटने के लिये सारी वैकल्पिक व्यवस्थायें कर ली गई हैं। प्रयास यही है कि यहां नागरिकों को कोई परेशानी न हो। हम स्थिति पर पूरी नजर रखे हुये हैं। बाढ़ चैकियों पर कर्मचारियों और लेखपालों को अलर्ट कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि प्रयास किया जाये कि जलस्तर और अधिक बढ़ने पर अधिक समस्यायें उत्पन्न न हों। गंगा नदी में संभावित बाढ़ आने की स्थिति में प्रभावित लोगों के लिये भोजन, पानी तथा पशुओं के लिये चारे व टीकाकरण की पर्याप्त व्यवस्था कर ली जाये। संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिये चिकित्सकों की टीमें और दवायें पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें। नावों, नाविकों, ट्रेक्टरों आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये। निरीक्षण के दौरान एसडीएम पटियाली रवेन्द्र कुमार, तहसीलदार, अधिशाषी अभियंता सिंचाई अरूण कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज.....