कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया गया ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया गया ll

( मिडिया हाउस )

यूपी के जनपद कासगंज में सोमवार को भी जिले में निर्धारित स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन किया गया। कुल 1937 लोगों को कोविड के टीके लगाए गए। लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करने के भी निर्देश दिए गए।




जनपद में कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए जहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं लोग भी कोरोना वैक्सीन लेने के लिए जागरूक हो रहे हैं। स्वास्थ्य केंद्रों पर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के साथ ही 18 वर्ष से अधिक आयु के लोग भी कोविड टीका लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। सीएमओ डा. अनिल कुमार ने बताया कि कोविड टीका के लिए अब लोग जागरूक हुए हैं और टीका लगवाने के लिए स्वयं रुचि ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को वैक्सीनेशन केंद्रों पर 45 वर्ष से अधिक आयु के 612 लोगों को पहली डोज, 51 को दूसरी डोज दी गई है। जबकि 45 से अधिक आयु के वैक्सीन लगवाने वाले लोगों की संख्या भी 1274 रही है। अन्य लोगों को भी कोविड टीका लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।



रिपोर्ट - संजय सिंह कासगंज....

Post Top Ad