( मिडिया हाउस )........
यूपी के जनपद कासगंज में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के हरसंभव प्रयास जारी हैं । लॉकडाउन, कोविड प्रोटोकॉल के पालन के प्रति जागरूकता व अन्य उपायों से संक्रमण की चेन को तोड़ने में कामयाबी भी मिली। दूसरी तरफ टीकाकरण भी कोरोना से लड़ने का एक मात्र कारगर हथियार है । इसी को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को 18 से 44 वर्ष तक के लोगों को 19 बूथों पर 1900 लोगों के लक्ष्य के सापेक्ष 1337 युवाओं का टीकाकरण हुआ । वहीं , 26 केन्द्रों पर 45 साल से अधिक उम्र वाले 511 लोगों ने टीके लगवाए । 26 लोगों को टीके की दूसरी डोज़ लगी । कुल1874 टीकाकरण हुआ
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोग टीकाकरण कराकर कोरोना का हराने में अपना सहयोग दें । टीके को लेकर जो भ्रान्तियां फैली हैं उस पर ध्यान न दें, कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन ही सबसे बड़ा हथियार है और यह पूरी तरह से सुरक्षित भी है ।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अंजुश सिंह ने कहा कि अब तक टीका लगवाने वालों में किसी तरह का साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला है । इसलिए किसी तरह से डरने या घबराने की जरूरत नहीं है । अफवाहों पर न तो ध्यान दें और न ही किसी तरह का भ्रम या अफवाह न फैलाएं । बेझिझक टीका लगवाएं, टीकाकरण का मुख्य उद्देश्य ही कोरोना से व्यक्ति को बचाना है । टीके के साथ ही कोविड प्रोटोकाल का भी पालन करें मास्क, और शारीरिक दूरी का ख्याल रखें। कम से कम बाहर निकलें, जिससे की जनपद में संक्रमण का खतरा न बड़े |
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि जिले में कोरोना टीकाकरण का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है । 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों के साथ - साथ 18 से 44 साल के लोगों का भी टीकाकरण किया जा रहा है । इसलिए पात्र लोग जल्द से जल्द टीका लगवा लें ताकि खुद को, परिवार और देश को सुरक्षित रख सकें ।
टीका लगवाने के बाद साझा किये अनुभव....
कासगंज 19 वर्षीया पवित्रा, 20 वर्षीया तान्या, 19 वर्षीय उत्कर्ष, 22 वर्षीय प्रातक सिंह, 19 वर्षीया अंजली वर्मा ने आज कोविड -19 से बचाव का टीका बिड़ला अस्पताल पर लगवाने के बाद कहा कि उनको टीका लगवाने के बाद कोई भी परेशानी नहीं हुई सभी से अपील है कि ज़्यादा से ज़्यादा लोग टीकाकरण कराएं और कोरोना संक्रमण से खुद को सुरक्षित बनाएं |
22वर्षीय सौरभ ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटियाली पर टीका लगवाया | उनका कहना है कि टीका लगवाने के बाद कोई परेशानी नहीं हुई, टीका लगवाकर काफ़ी समय हो चुका है | उन्होंने सभी से अपील की है कि समाज में फैली भ्रांतियों पर ध्यान न दें, सभी लोग कोरोना का टीका ज़रूर लगवाएं |
रिपोर्ट -- संजय सिंह कासगंज.......