( मिडिया हाउस )......
जनपद कासगंज में हम होंगे कामयाब मिशन 2022 चलो जनता के द्वार अभियान के तहत महिला कांग्रेस कमेटी की बैठक अमांपुर विधानसभा क्षेत्र के मानपुर नगरिया एवम तीर्थ नगरी सोरों में सम्पन्न हुई महिला जिलाध्यक्ष दिव्या शर्मा ने कहा कि सोरों नगरपालिका जनता के प्रति बिल्कुल उदासीन है यहॉ वार्डों में साफ सफाई नहीं होती नालियों में पानी भरा रहता है जिससे मच्छर पैदा होते है जो बीमारी फैलाते हैं गरीबों को आवास तक उप्लब्ध नहीं कराए गए हैं, पिंकी बघेल को महिला इकाई सोरों का महिला जिला अध्यक्ष द्वारा सोरों महिला इकाई का नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
उधर दूसरी मीटिंग जो अमांपुर विधानसभा के मानपुर नगरिया में आयोजित हुई बैठक में अपने विचार रखते हुए जिलाध्यक्ष दिव्या शर्मा ने कहा कि यहां के लोगों की पीड़ा सुनकर मैं हैरत में हु जो नारकीय जीवन जी रहे हैं जिनके घर के नलों में जो पानी आता है उसमें कीड़े निकलते हो इससे ज्यादा तकलीफ़ की और क्या बात हो सकती है, बरसात के दिनों में सड़के तालाब बन जाती हैं जो बीमारियों को जन्म देती हैं पर अफसोस ग्राम प्रधान से लेकर विधायक तक कभी किसी ने इन गरीबों के दुख दर्द को जानना जरूरी नही समझा लेकिन मैं इंसानियत के नाते इन मज़लूमों की शोषितों/ पीड़ितों की आवाज़ हर हाल में उठाउंगी इस दौरान मीटिंग में भूदेवी, कमलेश कुमारी, शीलादेवी, कुसुमदेवी, राजवती, नन्ही देवी, नत्थो देवी, शायरा बानो, शफिकन, हाजरा बेग़म, मुस्लिम शाह, राफिखां, कल्लू भाई, इन्तज़ार कुरैशी, आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट - संजय सिंह कासगंज......