( मिडिया हाउस )......
जनपद कासगंज मेँ भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक टिकैत सोरों ब्लाक के ग्राम भशाबली में जान मोहम्मद के आवास परआयोजित की गई अब्दुल सलाम ने की भारतीय किसान यूनियन टिकैट के जिला अध्यक्ष संजय प्रजापति किसानों को संबोधित करते हुए का इंसान को अपनी जमीन बचाने के लिए गाजीपुर बॉर्डर धरना स्थल पर हर किसान को सहभागिता करनी होगी तभी वह अपनी अम्मी की रक्षा कर सकें तथा य युवा विंग जिला अध्यक्ष रमन साहू ने कहा यह हिटलर साई सरकार है और जब तक सरकार तीनों काले कानूनों को वापस नहीं करती एमएसपी पर गारंटी कानून नहीं बनाती तब तक धरना आंदोलन अनवर्त जारी रहेगा इस पंचायत को सहावर तहसील अध्यक्ष राकेश कुमार प्रजापति ने भी संबोधित किया तथा कुमरपाल उर्फ केपी यादव ने भी सभा को संबोधित किया और कहा की सरकार किसानों की सभी मांग मान ले सरकार के हित में रहेगा सरकार का गुमान हारेगा किसान जीतेगा l
जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मुसीर अहमद ने कहा हम सभी किसान आंदोलन चलेने के लिए तैयार बैठे है इस मौके पर डॉ भगवती प्रसाद साहब शकील अहमद असलम अमरप्रकाश इकबाल धर्मपाल और कृष्णा भैया यादव विकास यादव विलेज सिंह सोलंकी सैकड़ों किसान मौजूद रहे तथा इस अवसर पर सैकड़ों किसानों ने भारतीय किसान यूनियन आराजनैतिक टिकैत की सदस्यता भी ग्रहण की l
टाइम टीवी न्यूज़.....