किसान नेता प्रवीन शर्मा ने विद्युत विभाग मिर्जापुर को दी अंतिम चेतावनी कहा अपने रवैए में सुधार लाए विद्युत विभाग ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

किसान नेता प्रवीन शर्मा ने विद्युत विभाग मिर्जापुर को दी अंतिम चेतावनी कहा अपने रवैए में सुधार लाए विद्युत विभाग ll

( मिडिया हाउस )

यूपी के जनपद कासगंज के सोरो के न्यौली ग्राम में भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) मानपुर नगरिया प्रवीन शर्मा किसान नेता एवं राष्ट्रीय आईटी सेल प्रमुख के नेतृत्व में विद्युत आपूर्ति को लेकर विद्युत विभाग मिर्जापुर मानपुर नगरिया पर रात्रि में ही विद्युत आपूर्ति नहीं मिलने के कारण आक्रोशित दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ विद्युत घर मिर्जापुर पर पहुंच गए। जहां उन्होंने पहुंचकर अपना आक्रोश व्यक्त किया बता दे विद्युत आपूर्ति को लेकर विद्युत कर्मियों से विद्युत आपूर्ति न मिलने को लेकर फोन पर वार्तालाप हुई तो कोई भी समस्या का समाधान नहीं निकला लगातार 24 घंटे से ऊपर विद्युत आपूर्ति न मिलने के कारण गर्मी से जूझ रहे ग्रामीण आक्रोशित हो गए।



 इसी को लेकर एसडीओ से किसान नेता प्रवीन शर्मा ने वार्ता की उन्होंने बताया 24 घंटे के अंदर विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से ग्रामीणों को दी जाएगी इसी आश्वासन को लेकर किसान नेता कार्यकर्ताओं के साथ घर वापस लौट गए। वही  किसान नेता प्रवीन शर्मा का कहना है लगातार झूठे आश्वासन विद्युत विभाग की तरफ से मिल रहे हैं समस्या का समाधान होता नहीं है अगर विद्युत विभाग मामले को संज्ञान में नहीं लेगा इसी तरीके से अगर चलता रहा तो जल्द ही विद्युत विभाग के खिलाफ जिले के उच्चतम अधिकारियों को ज्ञापन दिया जाएगा उसके बाद भी कोई हल नहीं निकला तो अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे वही विद्युत घर पर मौके पर ही नगरिया पुलिस पहुंच भी पहुंच गई। जहां किसान नेता प्रवीन शर्मा की पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई। इस मौके पर विनोद साहू, जिला संगठन मंत्री रमेश कुमार, गोलू राघव, नंदू गुप्ता,रामसेवक मौर्य,संजू सोलंकी, मोती भैया,विशाल ठाकुर, कुलदीप सोलंकी तमाम कार्यकर्ता ग्रामीण मौजूद रहे।


रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज....

Post Top Ad