पेट्रोल पंप पर डीजल में मिलावट की शिकायत जांच ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

पेट्रोल पंप पर डीजल में मिलावट की शिकायत जांच ll

( मिडिया हाउस )..... 

यूपी के जनपद कासगंज शहर के नदरई पर स्थित एक पंप पर डीजल में मिलावट की शिकायत पर सेल्स आफिसर, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, तहसीलदार की जांच में अनियमितताएं पाई गईं। इस मामले में सेंपलिंग की कार्रवाई करते हुए लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। निर्धारित समयावधि में स्पष्टीकरण नहीं दिए जाने पर लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनीद दी है। इस संबंध में डीएसओ ने पंप संचालक को निलंबन आदेश व कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 

एआरओ सुनील कुमार ने बताया कि नदरई में एटा रोड पर स्थित मैसर्स राजपूत फिलिंग स्टेशन पर शिकायत की जांच करने के लिए गत सोमवार की सुबह साढ़े 11 बजे टीम पहुंची। टीम ने शिकायतकर्ताओं से बातचीत कर पूरे प्रकरण की जानकारी ली। संबंधित दोनों वाहन भी पंप पर ही खड़े पाए गए। जबकि वाहन संचालकों के पास पंप से खरीदे गए डीजल की क्रय पर्ची भी उपलब्ध कराई गई। तथाकथित मैनेजर देवानंद ने 19 जून को सुबह बरसात की वजह से डीजल में कमी आने और जानकारी के बाद डीजल नोजल बंद करने की बात कही। इसके बाद टीम ने टैंक में मौजूद डीजल के सेंपल लिए। शिकायतकर्ताओं के बयानों के अनुसार पंप संचालक द्वारा डीजल भरने, भंडारण करने एवं उसकी देखरेख करने में लापरवाही बरती गई। टीम को स्टॉक रजिस्टर भी नहीं दिया गया। हवा मशीन बंद मिली, टायलेट में गंदगी, पीने के पानी की व्यवस्था नहीं पाई गई। पंप संचालक द्वारा टीम का सहयोग नहीं किया गया। डीएम के अनुमोदन आदेश के आधार पर शासनादेश व लाइसेंस के नियम शर्तों के उल्लंघन पर पंप का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। अनियमितताओं के संबंध में लाइसेंसी से अपना स्पष्टीकरण साक्ष्य सहित उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराने पर लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी दी गई है।


रिपोर्ट -


संजय सिंह कासगंज.....


इन वाहन चालकों ने की थी शिकायत

कासगंज। पंप पर डीजल में मिलावट संबंधी शिकायत स्कॉर्पियो संचालक खूब सिंह पुत्र गंगा सिंह निवासी अवंतीबाई नगर सहावर गेट कासगंज, ट्रैक्टर संचालक छोटे लाल पुत्र श्रीकृष्ण निवासी नदरई कासगंज ने की थी। शिकायत में खूब सिंह ने बताया था कि उसने 19 जून को पंप से स्कॉर्पियो में डीजल डलवाया था। मिलावट की वजह से कुछ ही दूर बढ़कर गाड़ी बंद हो गई। ट्रैक्टर संचालक छोटे लाल ने भी यही शिकायत की कि उसका ट्रैक्टर भी डीजल डलवाने के बाद कुछ दूर बढ़कर बंद हो गया।

Post Top Ad