गंगा में बढ़ते जलस्तर को देखकर किसानों की धड़कने बड़ी lll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

गंगा में बढ़ते जलस्तर को देखकर किसानों की धड़कने बड़ी lll

 ( मिडिया हाउस )......

जनपद कासगंज  के पटियाली तहसील क्षेत्र के कादरगंज गंगा इलाके के ग्रामीण चिंतित हैं गंगा में बढ़ने से जलस्तर से गंगा तलहटी में बसे ग्रामीणों की धड़कनें बढ़ा दी है ग्रामीणों को बाढ़ का खतरा बढ़ गया है बाढ़ के खतरे को लेकर कासगंज डीएम एसपी मनोज कुमार सोनकर ने आला अधिकारियों के साथ कार्ड गंगा घाट का निरीक्षण किया ग्रामीण पिछले कई वर्षों से बाढ़ से कहर को जेल से चले आ रहे हैं ग्रामीणों को डर है कि गत वर्षो की बात कही इस वर्ष भी बाढ़ का कहर झेलना ना पड़े हालांकि प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है डीएम समेत अन्य अधिकारी भी संभावित बाढ़ क्षेत्रों में कड़ी निगरानी बनाए हुए हैं और बाहर से निबटने के लिए पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं लेकिन नरोरा बैराज से लगाता छोड़े जा रहे पानी से गंगा का जलस्तर बढ़ता जा रहा है l इस दौरान  जिलाधिकारी सीपी सिंह एसपी मनोज सोनकर अपर जिलाधिकारी अजय श्रीवास्तव सीओ दीप कुमार पंत एसडीएम रविंद्र कुमार तहसीलदार राजीव निगम आला अधिकारियों ने कादरगंज  गंगा निरीक्षण किया  l



रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज.....

Post Top Ad