( मीडिया हाउस )........
जनपद कासगंज के न्योली मेँ हिन्दू युवा वाहिनी जिला प्रभारी मनोज चौहान ने अपने सहयोगी कार्यकर्ताओ के साथ न0 भम्मा स्थित गऊशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने वहाँ गायों की देखभाल के लिए तैनात कर्मचारियों से गायों का चारा इत्यादि की जानकारी ली। कर्मचारियों ने बताया कि गऊशाला में पानी की दो समरसेबल लगी हैं जिनमें से एक करीब एक वर्ष से बंद पड़ी हुई है तथा दूसरी समर के पानी मे मिट्टी आती है जिसकी सूचना कई बार आला अधिकारियों को दी जा चुकी है किंतु कोई समाधान नहीं हो सका जिस पर जिला प्रभारी ने सम्बन्धित अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर गऊशाला में व्याप्त अव्यवस्थाओ को दूर करने के लिए कहा। जिला प्रभारी मनोज चौहान ने बताया कि शीघ्र ही मुख्य विकास अधिकारी से भेंटकर गऊशाला की अव्यस्थाओं के बारे में हिन्दू युवा वाहिनी उनको अवगत कराएगी। इस दौरान सोरों ब्लॉक प्रभारी बाबू गिरि, गंजडुंडवारा ब्लॉक संयोजक दुष्यन्त चौहान, नगरिया पंचायत कोषाध्यक्ष वीरेश आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज..........