फर्रुखाबाद । क्रॉसबो नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में अभिमन्यु स्पोर्ट्स शूटिंग अकादमी फर्रूखाबाद की टीम ने 11 मैडल जीत कर रिकॉर्ड कायम किया है।
फर्रुखाबाद । नेशनल क्रॉसबो शूटिंग में फर्रुखाबाद की टीम ने 11मैडल जीत कर रिकॉर्ड कायम किया है।
कोच अनिल कुमार पाल( अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज) के नेतृत्व में फर्रुखाबाद टीम ने 11 मेडल जीत कर रिकॉर्ड कायम किया है।
को मिले सर्वाधिक मैडल
1.रोहित कुशवाहा1 गोल्ड
2. प्रांशु 1 सिल्वर 1 ब्रांच
3. सुधांशु चतुर्वेदी 1 सिल्वर
4. शिववीर राजपूत 1 सिल्वर
5. सचिन कुमार 2 सिल्वर
6. राहुल कुमार 1 सिल्वर
7. गौरी चतुर्वेदी 1 गोल्ड
8. छाया राजपूत 1गोल्ड
9. सोनम ठाकुर 1 गोल्ड
रामनगर जिम कॉर्बेट रेंज पर सम्पन हुई नेशनल चैंपियनशिप।
रोहित कुशवाह ने अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य जी से आशीर्वाद लिया
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट