( मीडिया हाउस )......
जनपद कासगंज में विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत, जिलाध्यक्ष भाजपा केपी सिंह सोलंकी, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी ए0के0श्रीवास्तव द्वारा शुक्रवार को संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट सभागार में नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये।नियुक्ति पत्र प्राप्त करते ही नवनियुक्ति शिक्षकों के चेहरे खिल उठे।
विधायक सदर ने नवनियुक्त शिक्षकों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि सरकार ने पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ शिक्षकों की नियुक्ति कर युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किये हैं। सरकार सबका साथ, सबका विकास नीति पर कार्य कर रही है। जिलाध्यक्ष भाजपा केपी सिंह सोलंकी ने कहा कि नवनियुक्त शिक्षको की नियुक्तियां सरकार द्वारा पूरी ईमानदारी से की गई हैं। आप सबका भी दायित्व है कि अपनी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी के साथ निभायें।
मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने कहा कि उ0प्र0 शासन द्वारा प्रदेश में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती के तहत जनपद को आवंटित शिक्षकों में से काउंसिलिंग प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 121 शिक्षको को नियुक्ति पत्र वितरित किये जा रहे हैं। इनमें से 75 पुरूष तथा 46 महिला शिक्षक हैं। इससे पूर्व दो चरणों में 884 शिक्षकों की जनपद में नियुक्ति हो चुकी है। इस प्रक्रिया के तहत अब तक जनपद में कुल 1005 शिक्षक नियुक्त हो चुके हैं। शिक्षकों को समाज में गुरू का सम्मान मिला हुआ है। अपने पद की गरिमा को बनाये रखें और समाज को नई दशा और दिशा देने के लिये जिम्मेदारी से कार्य करें।
बीएसए राजीव कुमार यादव ने भी नवनियुक्त शिक्षकों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि मिशन प्रेरणा, मिशन कायाकल्प जैसी विभागीय योजनाओं में सहयोग करें तथा बच्चों का भविष्य सुधारने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें। इस अवसर पर सीओ सिटी तथा विभागीय अधिकारी, कर्मचारी तथा नवनियुक्त शिक्षक, शिक्षिकायें उपस्थित रहे।
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज........