( मीडिया हाउस )........
जनपद कासगंज के गंजडुंडवारा मेँ कोविड 19 के संक्रमण के चलते जान गवांने वाले दैनिक जागरण के स्थानीय पत्रकार स्व. मुन्नालाल अग्रवाल की आश्रित धर्मपत्नी राधा अग्रवाल को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने दस लाख रुपये का चेक प्रदान किया। यह चेक उन्हें आर्थिक मदद के रूप में दिया गया। श्रीमती अग्रवाल ने इस मदद के लिए मुख्यमंत्री व अपर जिला सूचना अधिकारी नीतू कनौजिया का आभार जताया।
बता दें कि मुश्किल समय में साथ, संवेदनशील सरकार कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड के संक्रमण से जान गवाने वाले 50 पत्रकारों के परिजनों को 10 - 10 लाख रुपये के चेक आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान किये। लखनऊ स्थित लोक भवन में हुए इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से स्व. मुन्नालाल अग्रवाल की धर्मपत्नी राधा अग्रवाल को दस लाख रुपये का चेक प्रदान किया। इस दौरान अपर जिला सूचना अधिकारी नीतू कनौजिया व दिवंगत पत्रकार के पुत्र निशित गर्ग भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज........