प्रमुख एवं सदस्य क्षेत्र पंचायतों को 20 जुलाई को दिलाई जाएगी शपथ - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

प्रमुख एवं सदस्य क्षेत्र पंचायतों को 20 जुलाई को दिलाई जाएगी शपथ

एटा। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने सूचित किया है कि शासन के निर्देशों के क्रम में क्षेत्र पंचायतों के निर्वाचन 2021 की प्रक्रिया सम्पन्न होने के फलस्वरूप क्षेत्र पंचायतों के संगठन, निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों व प्रमुख क्षेत्र पंचायत का शपथ ग्रहण तथा क्षेत्र पंचायत की प्रथम बैठक के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जानी है। प्रमुख क्षेत्र पंचायत व सदस्य क्षेत्र पंचायत द्वारा शपथ ग्रहण की कार्यवाही 20 जुलाई को एवं नवगठित क्षेत्र पंचायतों की पहली बैठक 20 जुलाई 2021 को आयोजित की जाएगी। 

जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के आदेशानुसार शपथ दिलाए जाने हेतु विकासखण्डवार अधिकारियों को नामित किया गया है। जिसके तहत विकासखण्ड अलीगंज हेतु उप जिलाधिकारी अलीगंज एसपी वर्मा, विकासखण्ड अवागढ़ हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय सिंह, सकीट हेतु एमपी सिंह जिला कृषि अधिकारी, शीतलपुर हेतु एसडीएम अलंकार अग्निहोत्री, मारहरा हेतु डीएसटीओ रमेश चन्द्र, जलेसर हेतु एसडीएम मानवेन्द्र सिंह, जैथरा हेतु डा0 एसपी सिंह सीवीओ, निधौलीकलां हेतु डीआईओएस मिथलेश कुमार को तैनात किया गया है। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुपालन किया जाए।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट

Post Top Ad