( मीडिया हाउस )..........
आगरा जनपद में कोरोना की रोकथाम के लिए तेजी से कोविड-19 टीकाकरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग दवारा टीकाकरण केंद्र बनाकर और विशेष शिविर लगाकर भी टीकाकरण किया जा रहा है।शुक्रवार को सिकंदरा स्थित आत्माराम ऑटो (महिंद्रा शोरूम) में टीकाकरण किया गया। शिविर काउदघाटन जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने किया।डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है
।स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण केंद्र बनाकर व औद्योगिक इकाइयों में विशेष शिविर लगाकर टीकाकरण किया जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द ज्यादातर लोगों का टीकाकरण किया जा सके। इसी क्रम में शुक्रवार को आत्माराम ऑटो में टीकाकरण शिविर लगाया गया। इसमें 200 लोगों का टीकाकरण किया गया।आत्माराम ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर नवर किशोर अग्रवाल ने बताया कि शोरूम में सभी कर्मचारियों ने टीकाकरण कराया। इसके साथ ही हमारी टीम से अंशुल अग्रवाल, तनय अग्रवाल एवं मैनेजर अंकित वर्मा द्वारा ग्राहकों को भी कोविड टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने भी अपना टीकाकरण कराकर खुद को कोविड-19 से सुरक्षित किया। इस मौके पर जिला प्रतिरक्षणअधिकारी डॉ. संजीव वर्मन और उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनएम शर्मा मौजूद रहे।
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज........