झोपड़ी मेँ आग लगने से 5 वर्षीय मासूम की झुलसने से हुई दर्दनाक मौत ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

झोपड़ी मेँ आग लगने से 5 वर्षीय मासूम की झुलसने से हुई दर्दनाक मौत ll

 ( मीडिया हाउस )........

जनपद कासगंज मेँ सोरों कोतवाली क्षेत्र के न्यौली चंदवा में शॉर्ट सर्किट से झोपड़ी में लगी आग, से झोपडी जलकर हुई राख 5 वर्षीय मासूम की झुलसने से हुई दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम एसडीएम  लेखपाल मौके पर, न्योली चंदवा में  मनोज कश्यप की झोपड़ी में सौर ऊर्जा प्लेट की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। 5 वर्षीय मासूम आशिक की आग में झुकसने से मौके पर ही मौत हो गई झोपड़ी में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने आग पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया पुलिस प्रशासन को सूचना मिली तो मौके पर सोरों कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार भी घटना स्थल पर पहुचे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया  मौके पर पहुँचे व सहावर एसडीएम लेखपाल सहित पहुंचे ,पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।





क्राइम व्यूरो रिपोर्ट रिपोर्ट संजय सिंह.........

Post Top Ad