सदर तहसील में जोरदार प्रदर्शन कर 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

सदर तहसील में जोरदार प्रदर्शन कर 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा ll

 ( मीडिया हाउस ).........

जनपद कासगंज की सदर तहसील में जोरदार प्रदर्शन कर 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा l एशोसिएशन की जिलाध्यक्ष राधारानी के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ l योगी सरकार वादा निभाओ कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर सदर तहसील में जोरदार प्रदर्शन किया।आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए जोरदार नारेबाजी की और सात सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन सदर तहसील अजय कुमार यादव को सौंपा।आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका वेलफेयर एशोसिएशन के बैनर तले एशोसिएशन की जिलाध्यक्ष राधारानी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कर्मचारी पैदल मार्च निकलाते हुए सदर तहसील पहुँची। जहां उन्होंने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए जोरदार नारेबाजी की। आंगनबाड़ी कर्मचारी नारेबाजी करते हुए गहरे गुस्से में नजर आयीं।एशोसिएशन की जिलाध्यक्ष राधारानी ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित सात सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन सदर तहसीलदार अजय कुमार यादव को सौंपा। 



एशोसिएशन की जिलाध्यक्ष राधारानी ने कहा कि सरकार द्वारा 07 जून 2018 को किये गए समझौते और 21 फरवरी 2019 को सरकार द्वारा की गई घोषणा को लागू किया जाए।कोरोना काल में 62 वर्ष की आंगनबाड़ी कर्मचारियों को बिना फंड, पेंशन जबरन रिटायर करने के सरकार के निर्मम फैसले, राशन वितरण में समूह व डीलर के अनुचित हस्तक्षेप, वर्षों से प्रमोशन लटकाए रखने, नई भर्ती रोकने, बिना मोबाइल नेट प्रशिक्षण के ऑनलाइन पोषण ट्रैकर एप जबरन डाऊनलोड कराने की जबरदस्ती पर एशोसिएशन कड़े शब्दों में निंदा करती है। 



प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से शालिनी माहेश्वरी, संगीता, गीता, बीना, सीमा, कंचन, अनीता, अमृता सिंह, प्रगति शर्मा, राजकुमारी, सरोज, सुमन, ओमवाला, मिथलेश, दीपा, विजयलता, सुनीता, कुसुमलता, सपना, केला देवी, लता, शशिप्रभा आदि मौजूद रहीं।



रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज..........

Post Top Ad