अमांपुर में शुक्रवार को खरीददारी के लिए बाजारों में उमड़ी भीड़ भूल गई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

अमांपुर में शुक्रवार को खरीददारी के लिए बाजारों में उमड़ी भीड़ भूल गई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन।

( मीडिया हाउस ).........

यूपी के जनपद कासगंज के कस्वा अमांपुर कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रदेश सरकार के द्बारा वीकेंड लाॅकडाउन शनिवार और को बाजार बंदी को लेकर लोगों ने शुक्रवार को ही अपने इंतजाम कर लिए। इस वजह से बारहद्रारी, सर्राफा बाजार, गुड़मंडी, ददवारा, तिराहा, सहावर रोड आदि बाजारों में खासी भीड़- भाड़ रही। वहीं शुक्रवार रात 9 बजे से बाजार बंदी के निर्देश हैं।



 बड़ी संख्या में लोगों के खरीददारी के लिए निकलने से बाजारों में भीड़ बढ़ गई। दुकानों पर भी खरीदारों की भीड़ रही। देर शाम तक लोगों ने जमकर खरीददारी की। सालों के चलते किराने के साथ रेडीमेड कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक, जनरल स्टोर, वर्तन, ज्वैलर्स आदि की दुकानों पर लोगों को खरीदारी की इतनी जल्दी थी कि वे सोशल डिस्टेंसिंग ही भूल गए। बाजारों में दुपहिया, चार पहिया वाहनों का रेला लगा रहा। कई वाहनों पर अधिक सवारियां बैठा कर सरेआम उल्लंघन करते दिखे। बारहद्रारी, तिराहे पर जाम जैसे हालात भी नजर आए।



रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज.........

Post Top Ad