( मीडिया हाउस )............
जनपद कासगंज के अमांपुर में कासगंज पुलिस लाइन से स्थांतरण होकर अमांपुर कोतवाली आये मृदुल कुमार सिंह, ने शुक्रवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का पदभार सँभाला सूचना मिलते ही कोतवाली पहुंचे व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं गणमान्य लोगों ने भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा एवं पुष्ष भेंट कर प्रभारी निरीक्षक का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कोतवाली निरीक्षक ने नगर में सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया। इस मौके पर भाजपा जिला पंचायत सदस्य हरिओम वर्मा, चैयरमेन चांद अली, भाजपा नेता पुष्पेन्द वर्मा, आकाश गुप्ता सरार्फ, प्रधान संजय शाक्य, शकील खान, श्रीकृष्ण गौतम, बबलू यादव सभासद, सत्यप्रकाश गुप्ता, अमन यादव, रामेश्वर गौतम, शिवम शाहू, दीपक जोशी, निखिल यादव, आरिफ खान, हनी गर्ग सभासद, ओमकार वर्मा सभासद, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज.........