सिढ़पुरा में बारिश के चलते दीवार गिरी - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

सिढ़पुरा में बारिश के चलते दीवार गिरी

 ( मीडिया हाउस )........

जनपद कासगंज में सिढ़पुरा-क़स्बा के मोहल्ला इन्द्रपुरी में बारिश के चलते एक मकान की दीवार भरभराकर गिर पड़ी गनीमत रही कि जो दीवार गिरी है उसके आस-पास कोई नही था बरना बड़ा हादसा हो सकता था।मकान मालिक जयपाल सिंह चौहान पुत्र जसबन्त सिंह निवासी इन्द्र पुरी सिढ़पुरा का मकान घुरारी के पास बना हुआ है जिसमें एक परिवार निवास करता है और पालतू जानवरों के बाँधने तथा उनके खाने का भूषा इत्यादि भरा हुआ था आज सुबह बारिश के चलते दीवार गिर गई जिसमें जयपाल सिंह ने नगर पंचायत सिढ़पुरा पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे मकान की दीवार नगर पंचायत की लापरवाही और मनमानी की बजह से गिरी है उन्होंने बताया कि कुछ माह पूर्व घुरारी के नाले का निर्माण कराया गया था उसमें नगर पंचायत के ठेकेदार ने जेसीबी मशीन चलबाकर मेरे मकान की नींव की सारी मिट्टी हटा दी   मिट्टी हटाने का विरोध मैंने उसी वक़्त किया था जिसमें चैयरमेन पुत्र ने एक न सुनी और अपनी मनमानी करते हुए सारी मिट्टी हटा दी जिसकी बजह से मेरे आसपास के  मकानों की नींव नीचे से खाली होने की बजह से दीवार गिर गई अभी और भी दीवार या मकान गिरने की स्थिति बानी हुई है।जयपाल सिंह ने अपने दिए गए बयान में कहा कि नगर पंचायत ने अगर मेरे हुए नुकशान को अनदेखा किया तो मैं न्यायालय का दरवाजा खटखटाऊगा।





रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज........

Post Top Ad