आपदा में सहायता हेतु कन्ट्रोलरूम नम्बर पर दर्ज कराएं शिकायत - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

आपदा में सहायता हेतु कन्ट्रोलरूम नम्बर पर दर्ज कराएं शिकायत



एटा। 

जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुनील कुमार सिंह ने सूचित किया है कि जनपद मे जनहानि, पशु हानि तथा संपत्ति की क्षति एवं वर्तमान में हो रही अधिक बरसात से जनपद में विभिन्न स्थानों पर होने वाले जलभराव के कारण जनसामान्य को हो रही समस्याओं को दृष्टिगत सुविधाएं मुहैया कराये जाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा कन्ट्रोलरूम की स्थापना की गई है। जिसका नम्बर 05742234320, 234327, 





233174, 297880, 297900, 297901, 297902 एवं टोलफ्री नम्बर 18001803841 हैं। उन्होंने जनपदवासियों को सूचित किया है कि वर्तमान में बरसात के कारण किसी भी प्रकार की आपदा राहत सहायता हेतु निर्धारित नम्बरों पर कॉल कर सूचना दे सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा जनपदवासियों की शासन की मंशानुसार हर संभव मदद की जाएगी।

Post Top Ad