( मीडिया हाउस ).......
जनपद कासगंज में सहावर थाना क्षेत्र के मोहनपुर टाउन में स्थित एटीएम में आई खराब को दुरुस्त करते समय इलेक्ट्रीशियन को करंट लग गया। काफी देर तक करंट की चपेट में रहने की वजह से उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई। मौका मुआयना कर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया और शिनाख्त के बाद उसके परिजनों को घटना से अवगत कराया।
मोहनपुर कस्बा में इंडिया वन के नाम से एटीएम संचालित है। इस एटीएम में खराबी की सूचना पर इलेक्ट्रीशियन बरेली के नकटिया राजीव नगर निवासी हिमांशु रावत पुत्र धीरज सिंह रावत शनिवार को मोहनपुर टाउन आए थे। मोहनपुर स्थित एटीएम को दुरुस्त करने के लिए कार्य शुरु कर दिया। काम करते समय अचानक मशीन में करंट दौड़ गया। जिससे काम कर रहा इलेक्ट्रीशियन हिमांशु करंट की चपेट में आ गया। चीखपुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। लोगों ने घटना से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। करंट की चपेट में अधिक समय तक रहने की वजह से हिमांशु की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और शिनाख्त के बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजनों में युवक को मृत देखकर कोहराम मच गया।
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज........