कासगंज। आज श्री भागीरथी जन कल्याण सेवा समिति कासगंज तथा कर्तव्य जन कल्याण सेवा समिति कासगंज ने आज ग्राम डोरई में गरीब व मेधावी बच्चों को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस पर किताबे, पैन व कॉपी वितरित की। एनजीओ का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों के सामने कोरोना से आने वाली चुनौतियों और उनके शिक्षा के अधिकारों के संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
श्री भागीरथी जन कल्याण सेवा समिति कासगंज के सचिव शिवम मिश्रा ने बताया कि किताबों एवं कॉपी की अहमियत को समझा जा सके। वही कोरोना वायरस की वजह से 2 साल से लगातार स्कूल नही खुल रहे हैं वही बच्चे भी अपनी पढ़ाई विधिवत रूप से नही कर पा रहे हैं। शिक्षा का सही इस्तेमाल तभी होगा जब आप इस दौरान अपने बच्चों में किताबें पढ़ने के संस्कार विकसित करेंगे।
वही कर्तव्य जन कल्याण सेवा समिति कासगंज की सचिव कु० सोनम जब पूरी दुनिया कोरोनावायरस के चलते अपने-अपने घरों में बंद है। तब ये किताबें ही हैं जो लोगों को इस कठिन वक्त के गुजरने में मदद कर रही हैं। 2 साल से विद्यालय न खुलने से बच्चे स्कूल नही जा पाए है तथा अपनी पढ़ाई विधिवत रूप से नही कर पाए हैं। वही इस मौके पर संरक्षक रमेश चन्द्र मिश्रा, महेश चन्द्र उपाध्याय, मोरमुकुट भारद्वाज, उमाशंकर मिश्रा, नीलम देवी, विजय राजपूत, चन्द्रपाल सिंह, पुष्पा देवी, हर्षिता, माया देवी, हृदेश कुमार, उषा देवी, प्रवीन, विकास, आकाश,पूजा, प्रेमलता,अर्जुन,सौरभ जैन, जितेन्द्र सिंह,सत्यवीर सिंह,आमोद, अजय,रजत,अभिनव आदि मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट टाइम टीवी न्यूज