एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत व अन्य के घायल होने की खबर के बाद गांव में मातम छाया। I - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत व अन्य के घायल होने की खबर के बाद गांव में मातम छाया। I

 ( मीडिया हाउस ).......

जनपद कासगंज के सिढ़पुरा में शाहजहांपुर जिले में गत शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में मौत के आगोश में समाए सिढ़पुरा क्षेत्र के पिता-पुत्र समेत तीनों लोगों के शव शनिवार को गांव पहुंचे। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत व अन्य के घायल होने की खबर के बाद गांव में मातम छा गया। परिवार में कोहराम मच गया। प्रशासनिक अधिकारी, राजस्व अधिकारी, क्षेत्रीय प्रतिनिधियों ने भी गांव पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया। गमगीन माहौल में तीनों शवों की अंत्येष्ठि की गई। 

बता दें कि गत रविवार को शाहजहांपुर जिला में मिर्जापुर ब्लॉक क्षेत्र में स्थित कोला पुल के पास बाइक व मोपेड सवारों को कार चालक ने लापरवाही से चलाकर टक्कर मार दी थी। बाइकों में टक्कर मारने के बाद कार खाई में जा गिरी थी। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई थी। जिनमें सिढ़पुरा क्षेत्र के गांव नगला भदोरिया निवासी 60 वर्षीय राजेंद्र सिंह पुत्र लटूरी सिंह, उनके 28 वर्षीय बेटे मनोज कुमार, 24 वर्षीय जितेंद्र की मौत हो गई थी। जबकि एक बेटा अनिल कुमार, रिश्तेदार अशोक पुत्र श्रीकृष्ण निवासी नगला भूड कायमगंज फर्रुखाबाद समेत अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। हादसे की जानकारी के बाद से ही परिवार में कोहराम मचा हुआ था। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद पिता पुत्रों के शव गांव पहुंचे। गांव में शवों के पहुंचने की जानकारी जैसे ही जिला प्रशासन को हुई तो एसडीएम पटियाली रवेंद्र राजस्व अधिकारियों के साथ पहुंच गए और परिजनों को ढांढस बंधाया। गमगीन माहौल में तीनों शवों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। 


सिढ़पुरा। क्षेत्र के गांव नगला भदोरिया के पिता पुत्र समेत तीन की मौत और उनके शव गांव आने की जानकारी जैसे ही प्रशासन को हुई तो गांव में एसडीएम रवेंद्र कुमार राजस्व निरीक्षक के साथ पहुंच गए। परिजनों को ढांढस बंधाया, शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं और अंत्येष्ठि में भी शामिल हुए। इनके अलावा पटियाली विधायक ममतेश शाक्य, भाजपा नेता श्यामसुंदर गुप्ता, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजवीर यादव, मुकुल शाक्य ने भी गांव पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया।





रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज.........

Post Top Ad